सीवान, जुलाई 7 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मिडिल स्कूल करसर के खेल मैदान में 7 एवं 8 जुलाई को प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का समापन 8 जुलाई को होगा। कार्यक्रम की शुरुआत एथलेटिक्स प्रतियोगिता से ही की जाएगी। जिसमें दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। सुविधा अनुसार अंडर 14 के बच्चों की प्रतियोगिता 7 जुलाई को होगी। जबकि अंडर 16 के बच्चों की प्रतियोगिता 8 जुलाई को संपन्न कराई जाएगी। मशाल कार्यक्रम में प्रखंड के सभी 16 सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी पहले ही अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित चयन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यहां पहुंचे हैं। बीईओ मीनू कुमारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को...