जहानाबाद, जुलाई 6 -- करपी । निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के करवा बलराम गांव में मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के सात लोग जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम गृह स्वामी लालती देवी अपने परिवार के लोगों के साथ मकान के बरामदा में बैठी हुई थी। इसी बीच अचानक दीवार गिर गई। इस दीवार के मलवा में दबकर सात लोग जख्मी हो गए। शोरगुल सुनकर जुटे लोगों ने सभी को बाहर निकाला तथा सभी लोगों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी ले जाया गया। जहां सभी की चिकित्सा की जा रही है। जख्मी में लालती देवी उम्र 55 वर्ष, नीलम कुमारी 28 वर्ष, नीरज कुमारी 38 वर्ष, प्रमिला देवी 40 वर्ष, ऋषभ कुमार 6 वर्ष, माही कुमारी 4 वर्ष एवं सृष्टि कुमारी शामिल हैं। सभी की चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में करवाई जा रही है। परिजनों ने बता...