गढ़वा, फरवरी 28 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत गनियारी कला पंचायत के करवा पहाड़ गांव में आजादी 77 साल के बाद से अभी तक पक्की सड़क निर्माण नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में जरूरत पड़ने पर ही लोग गांव से बाहर निकलते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण की मांग स्थानीय प्रशासन के अलावा जन प्रतिनिधियों से भी किया गया। उसके बाद भी गांव तक सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग को गांव में किसी बीमार पड़ने या शादी विवाह के दौरान काफी परेशानी होती है। प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भी उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गांव से होकर श्री बंशीधर नगर अनुमडल मुख्यालय भी टाटीदीरी पंचायत, भंडार पंचायत और फाटपानी, गनियारी गांव के लोग भी गुजरते हैं...