जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- सुहागन महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और अखंड सौभाग्य के लिए करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखेंगी। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह पर्व शुक्रवार को है। पुरोहित संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्तूबर रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होगी और 10 अक्तूबर शाम 07 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत 10 अक्तूबर को रखा जाएगा। पूजन का मुहूर्त शाम 5 बजकर 16 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। इस बार करवा चौथ बेहद शुभ योग में मनाया जाएगा, जिसमें अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग सहित कई शुभ योग पड़ रहे हैं। पर्व की तैयारी में जुटी महिलाएं पिछले एक माह से ही खरीदारी में लगी हुई हैं। पूजन व श्रृंगार सामग्री खरीदने के लिए बाजार...