बरेली, अक्टूबर 11 -- शराबी युवक ने पत्नी के पेट में चाकू मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। नगर के मोहल्ला बेहटा जुनू की उषा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पति सुखलाल शराब पीने का आदि है। नशे में वह अक्सर झगड़ा करता है। गुरुवार देर रात उसने नशे में शराब पीने के और पैसे मांगे। मना करने पर झगड़ा और मारपीट करने लगा। दोनों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी के पेट में चाकू मार दी। चाकू लगने से महिला लहूलुहान होकर गिर गई। महिला ने भाई को फोन किया और जिस पर भाई ने 112 डायल को फोन कर मौके पर भेज दिया। घायल उषा को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...