रांची, अक्टूबर 9 -- रांची, संवाददाता। करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले, गुरुवार को, राजधानी की महिलाओं में खरीदारी और सजने-संवरने का बरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही शहर के ब्यूटी पार्लर, कपड़ा प्रतिष्ठानों, आभूषण शोरूम और कॉस्मेटिक की दुकानों में भीड़ दिखी। देर शाम, अपर बाजार समेत अन्य इलाकों में मेहंदी कलाकारों के यहां ग्राहकों की लंबी वेटिंग देखने को मिली, जहां महिलाए अपनी-अपनी पसंद के मुताबिक मेहंदी लगवाती दिखीं। इसके अलावा, परंपरागत व्रत को मनाने के लिए महिलाओं ने नए कपड़े, साज-सज्जा के सामान और आभूषणों की भी खरीदारी की। मेन रोड, अपर बाजार, कचहरी चौक और हरमू रोड के बाज़ारों में करवा चौथ की तैयारी के लिए सुबह से ही महिलाएँ जुटी थीं, हालांकि, देर शाम तक इन दुकानों में भीड़ और बढ़ गई। चांदी के करवों और लाइटवेट ज्वेलरी की मांग करवा चौथ क...