गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- ट्रांस हिंडन। शहर में शुक्रवार को करवा चौथ का पवन पर्व जोरो शोरों से मनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को वसुंधरा, वैशाली, इंदिरापुरम, शालीमार गार्डन और डीएलएफ कॉलोनी के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। जगह-जगह सजे मेहंदी के स्टॉल और श्रृंगार की दुकानों पर लंबी कतारें नजर आईं। महिलाओं ने चूड़ियां, बिंदी, साड़ी और पूजा सामग्री की खरीदारी कर दुकानदारों की बिक्री बढ़ा दी। इस बार ट्रांस हिंडन क्षेत्र के दुकानदारों ने त्योहार को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों को लुभाने के लिए विशेष छूट और ऑफर निकाले है। कई ज्वैलरी शोरूमों पर सोने चांदी से बने आभूषणों की खरीद पर चार से पांच फीसदी मेकिंग चार्ज की छूट दी जा रही है। शालीमार गार्डन में मेहंदी का स्टॉल लगाने वाली रोशनी अंसा...