गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सुहाग के पर्व करवा चौथ पर महिलाएं 10 अक्तूबर को व्रत रखेंगी। करवा चौथ को लेकर जहां ब्यूटी पार्लर बुक हो गए हैं, वहीं बाजार में सुहाग का सामान खरीदने को लेकर चहल पहल बढ़ गई है। मेहंदी रचाने को लेकर बुकिंग 300 से लेकर 2000 रुपये तक हो रही है। वहीं ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने का पैकेज 1000 से लेकर 10 हजार रुपये तक है। करवा चौथ का पर्व आते ही गोलघर, हिन्दी बाजार, आर्यनगर, पांडेय हाता, असुरन से लेकर मोहद्दीपुर में श्रृंगार और आभूषणों की दुकानों में महिलाओं की आम दरफ्त बढ़ गई है। तमाम ब्यूटी पार्लर होम सर्विस मुहैया करा रहे हैं। रेल विहार में ब्यूटी पार्लर संचालित करने वाली रीता श्रीवास्तव कहती हैं कि महिलाएं अब भारी मेकअप के बजाय ग्लासी स्किन और सॉफ्ट लुक को प्राथमिकता दे रही हैं। पैकेज लेने वा...