नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ की पूजा के बाद व्रत खोलने के लिए काफी सारी महिलाएं जो भोग बनाती है वो बिना लहसुन-प्याज का तैयार करती हैं। अब बिना लहसुन-प्याज के वहीं बोरिंग सी आलू मटर की सब्जी बनाने की बजाय ये कड़ाही पनीर की रेसिपी को ट्राई करें। जिसे बच्चे और बड़े सब पसंद करेंगे। नोट कर लें बिना लहसुन प्याज के कड़ाही पनीर की सब्जी।कड़ाही पनीर बनाने की सामग्री 200 ग्राम पनीर एक शिमला मिर्च तीन टमाटर एक इंच अदरक एक हरी मिर्च हरी धनिया की डंठल काजू दस पीस एक चम्मच मगज के बीज एक चम्मच धनिया पाउडर आधा चम्मच जीरा दो हरी इलायची एक बड़ी इलायची आधा चम्मच काली मिर्च जावित्री लालमिर्च नमक स्वादानुसार बटरकड़ाही पनीर बनाने की रेसिपीसबसे पहले मिक्सी के जार में टमाटर, अदरक, हरी मिर्च, धनिया की डंठल और काजू, मगज के बीज,दो क्यूब पनीर डालकर इसमे थोड़ा सा...