संतकबीरनगर, अक्टूबर 11 -- संतकबीरनगर। जिले के पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना ने सराहनीय पहल की। करवा चौथ मनाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को बिना मांगे ही अवकाश की घोषणा कर दी। आरटी संदेश के माध्यम से कप्तान की घंटी शुक्रवार को घनघनाई तो पुलिस लाइन, थानों और विभिन्न शाखाओं में तैनात विवाहित महिला पुलिस कर्मियों को छुट्टी मिल गई। मिशन शक्ति को परिलक्षित करते हुए कप्तान के लिए इस निर्णय पर महिला पुलिस कर्मी चहक उठीं। 22 सितंबर से मिशन शक्ति के पांचवे फेज के अभियान का शुभारंभ हुआ है। इसके तहत तरह-तरह के कार्यक्रमों के जरिए महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वालंबन, सम्मान, समानता के अधिकार का पाठ पढ़ाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एसपी संदीप कुमार मीना ने शक्ति मिशन के उद्देश्य को चरितार्थ करने वाला निर्णय शुक्रवार को लिया और करवा चौथ पर जिले भर मे...