मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरनगर। पति की लंबी आयु के लिए मनाए जाने वाले करवा चौथ पर्व पर बाजार में लोगों ने करोड़ों की खरीदारी की। करवा चौथ का बाजार दुकानदारों के हिसाब से उम्मीद से भी काफी अच्छा रहा। इस बार करीब 150 से 200 करोड़ का कारोबार करवा चौथ पर्व पर हुआ है। अब दीपावली पर व्यापारियों को बहुत अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जगी है। धनतेरस व दीपावली पर बाजार में जमकर धनवर्षा की पूरी उम्मीद है। शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व मनाया गया गया। इस पर्व पर बाजारों में पिछले वर्ष की अपेक्षा 17 प्रतिशत अधिक कारोबार होना बताया जा रहा है। करवा चौथ पर्व पर दुकानदारों का 150 से 200 करोड़ का कारोबार जनपद में हुआ है। इस कारोबार में बिन्दी से लेकर कपडा ज्वैलरी, मिठाई, मोबाइल, स्कूटर कार तक की खरीदारी शामिल हैं। सर्राफा बाजार चमका भगत सिंह रोड स्थित स्व...