मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- चरथावल। करवा चौथ पर्व का उल्लास सुहागिन महिलाओं में चरम पर रहा। कस्बे और देहात की महिलाओ ने ब्यूटी पार्लरों एवं स्वंय सेवी सस्थाओं में मेहंदी लगवाने एवं सजने संवरने की क्रेज रहा। कसबे में ब्यूटी पार्लरों में कई गांवों की महिलाएं मेहंदी लगवाने एवं सजने के लिए पहुंचीं। कस्बे के महाब्रह्मणान में अर्चना, रितू, मिथलेश, विभूति, कृति, नीतू, रेणू, मीनू, राशि, आदि ने सामूहिक रूप से कथाएं सुनीं। मेहंदी लगवाने का खासा क्रेज रहा। नए कपल रजत-विभूति, अर्पित-शिवा, सार्थक-कृति आदि की पहली करवा चौथ पर खासा उत्साह रहा। पतियों ने पत्नी को गिफ्ट दिए। विवाहिताओं ने बायनां निकालकर बड़ी महिलाओं को प्रदान किया। किशोरियों ने सुहागिनों की कलाईयों पर आकर्षक मेहंदी लगाकर अद्भूत कला का परिचय दिया। शाम के समय सुंदर और अच्छी मेंहदी के लिए लक्...