संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में करवा चौथ को लेकर जिले के बाजार गुलजार हो गए हैं। शहर से लेकर देहात तक की दुकानों में रौनक बढ़ गई। कपड़ों से लेकर श्रृंगार सामग्री और पूजा से संबंधित जरूरी सामानों को महिलाएं खरीद रही हैं। पति तोहफा देने के लिए ज्वेलरी, मोबाइल सहित अन्य जरूरत के सामान ले रहे हैं। वर्तमान समय में दुकानों पर तमाम तरह के ऑफर भी चल रहे हैं। मोबाइल आदि में मिल रही छूट ग्राहकों को खूब लुभा रही है। शहर की प्रत्येक दुकान पर ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है। शृंगार की दुकानों पर महिलाओं की खूब भीड़ हो रही है। करवा चौथ का व्रत इस बार 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने अखंड सौभाग्य के लिए रहती हैं। इस पर्व पर महिलाएं 16 श्रृंगार करने के साथ निराजल व्रत रहती हैं। व्...