मेरठ, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ के त्योहार को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। महिलाओं के बीच चूड़ियों की नई-नई डिजाइनों का क्रेज देखते ही बन रहा है। इस बार बाजार में पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है। करवा चौथ का यह पर्व नारी साज-सज्जा, प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर सजी हुई चूड़ियों ने त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा दिए हैं। हर महिला अपने हाथों को सबसे अलग और खूबसूरत दिखाना चाहती है। बाजार में नैना, रिया, हमराज, सेल्फी, कंगन, मल्टी कलर, एडी, पानी की चूड़ियां और रेशम नाम की चूड़ियों ने बाजार में खूब धूम मचा रखी है। हर नाम अपनी अलग पहचान और आकर्षण लिए हुए है। नैना और रिया नाम की चूड़ियां जहां सादगी और कोमलता का प्रतीक हैं, वहीं हमराज और सेल्फी आधुनिक डिजाइन और ट्रेंडी रंगों के कारण युवतियों की प...