गुड़गांव, अक्टूबर 6 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी की महिलाएं करवाचौथ पर सजने-संवरने के लिए ब्यूटी पार्लरों पर बुकिंग करना शुरू कर दिया है। बाजारों में मेंहदी से लेकर पार्लरों पर कई महिलाएं एडवांस में बुकिंग कराई है। ब्यूटी पार्लरों की ओर से भी अच्छा खासा छूट दिया जा रहा है। कुछ पार्लरों की ओर से स्पेशल पैकेज में दो से तीन हजार रुपये तक का छूट दिये जा रहे है। इसमें क्लीनिंग, फेशियल, हेयर ट्रीटमेंट, पॉलिशिंग और मेहंदी शामिल है। वहीं बाजारों में करवा चौथ के सामानों को लेकर दुकानें सज गई है। 3डी पैटर्न की डिजाइनर मेहंदी भी ट्रेंड में: महिलाएं सजने के लिए करेक्श मेकअप, ग्लोइंग मेकअप और स्मोकी आइज ज्यादा पसंद कर रही है। साथ ही आजकल हाइड्रा फेशियल का भी ट्रेंड में चल रहा है, लेकिन यह महंगा होने के चलते ज्यादा महिलाएं नॉर्मल फेशियल ही करवा रही है। ...