नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- करवा चौथ पर रेडी होने के लिए काफी सारी महिलाएं ट्रेडिशनल लुक कैरी करती हैं। खासतौर पर सिर पर चुनरी रखकर रेडी होना पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी के साथ चुनरी को सही तरीके से ड्रेप करने का तरीका नही समझ आता। ऐसे में ये 3 ड्रेपिंग स्टाइल को जरूर फॉलो कर सकती हैं। जिसकी मदद से चुनरी को अलग से कैरी करने का झंझट नहीं रहेगा और आप फ्री होकर पूजा कर पाएंगी।प्लीट्स के साथ करें टक साड़ी के साथ चुनरी कैरी करने का ये तरीका बेस्ट है। इसमे साड़ी की कमर वाली प्लीट्स बनाने के साथ ही चुनरी के एक हिस्से को टक कर लें। फिर चुनरी को घुमाकर लेफ्ट शोल्डर पर पिनअप करें। प्लीट्स बनाने के बाद बची हुई साड़ी को घुमाकर सीधा पल्लू क्रिएट करें। अब आप सिर पर पल्लू रखने के लिए साड़ी या चुनरी किसी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।पल्लू के नीचे शोल्डर पर लगाए...