नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- करवा चौथ का व्रत नजदीक है। महिलाओं ने सजने-संवरने की पूरी तैयारी भी कर ली होगी। बस पूजा की सामग्री लेनी बाकी होगी। लेकिन आखिरी मौके पर तैयार होते वक्त इन 5 चीजों को अपने शृंगार में जरूर शामिल कर लीजिएगा। जिससे आपके शृंगार में नई दुल्हन जैसा ग्लो और चमक नजर आए। जान लें वो कौन सी 5 शृंगार की चीजे हैं जिन्हें नई दुल्हन जैसे निखार के लिए जरूर शामिल करें।ब्राइट कलर लिपस्टिक न्यूड ब्राउन शेड इन दिनों ट्रेंड में हैं। लेकिन अगर आपकी उम्र हो रही है और चेहरे पर ग्लो चाहती हैं तो ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाने से बिल्कुल ना हिचकें। ये आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देगी और आपका चेहरा एकदम से नई दुल्हन वाला नूर देगा।माथे पर रेड बिंदी सुहागन वाला शृंगार कर रही हैं तो बिंदी को स्किप ना करें। खासतौर पर ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए बड़ी व...