नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ की तैयारियों में सारा टाइम निकल गया है। अब पार्लर जाने का भी वक्त नहीं मिल रहा। लेकिन परेशान ना, मेकअप करके आपकी स्किन भी ग्लोइंग दिखेगी। बस कुछ सीक्रेट टिप्स को जरूर फॉलो कर लें। जिसकी मदद से आपका चेहरे पर पार्लर जैसी चमक दिखेगी और बाकी लेडीज तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएंगी। चेहरे पर से काम की थकान को हटाकर रेडी हों। जिससे नेचुरली फेस पर ग्लो नजर आए। मेकअप से पहले ये 3 स्टेप जरुर फॉलो करें।आंखों को करें रिलैक्स दिनभर की काम, शॉपिंग और भागदौड़ के बाद शाम को जब सजने का समय आता है तो आंखों में थकान दिखती है। जो चेहरे को फीका बना देती है। इसलिए मेकअप के पहले आंखों को रिलैक्स करें। आईज रिलैक्स करने के कई तरीके हैं। आंखों पर ठंडे खीरे की स्लाइस रखकर दस मिनट रेस्ट करें। या, चम्मच को फ्रीजर में रखकर ठंडा कर लें और ...