नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ के मौके पर महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और साथ ही तरह-तरह के व्यंजन भी बनाकर तैयार करती हैं। अगर आपको अपने हाथों से सारे डिशेज बनाने का शौक है तो ये फटाफट बन जाने वाली मिठाई की रेसिपी को नोट कर लें। सूजी से बनी ये मैसूर पाक स्वीट डिश ना केवल पति को पसंद आएगी बल्कि व्रत के बाद मुंह मीठा करने में भी मदद करेगी। नोट कर लें सूजी मैसूर पाक बनाने की रेसिपी।सूजी मैसूर पाक बनाने की सामग्री एक कप सूजी एक कप देसी घी आधा कप मिल्क पाउडर डेढ़ कप चीनी पानी इलायची पाउडरसूजी मैसूर पाक बनाने की रेसिपीसबसे पहले मोटी तली के बर्तन या कड़ाही में देसी घी डालें।फिर उसी अनुपात में सूजी डालकर धीमी फ्लेम पर अच्छ तरह से भूनें।ध्यान रहे कि सूजी को लगातार चलाते हुए भूनें जिससे कि एक समान भुनकर तैयार हो। अगर सूजी कहीं से ज्यादा भुन गई...