सहारनपुर, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ के अवसर पर गुरुवार को शहर के बाजारों में दिनभर उत्सव जैसा माहौल रहा। सुबह से ही बाजार श्रृंगार सामग्री, परिधानों और पूजा सामग्री खरीदने वाली महिलाओं से गुलज़ार रहे। परंपरागत मान्यता के अनुसार करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार का सामान खरीदना शुभ माना जाता है, इसीलिए बिंदी, चूड़ियां, सिंदूर, काजल, चुनरी और मेहंदी की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें नजर आईं। इसके अलावा व्रती महिलाओं द्वारा लाल और पीले रंग के परिधानों की खरीददारी भी खूब हुई, क्योंकि इन रंगों को इस दिन विशेष रूप से शुभ और मंगलकारी माना जाता है। पूजन सामग्री विक्रेताओं के पास करवा, सजावटी दीपक, करवा माता की तस्वीरें, थाल, रोली, चावल और अन्य सामग्री की बिक्री पूरे दिन चरम पर रही। विशेष रूप से छलनी की खरीददारी पर महिलाओं में उत्साह देखने को मिला, जो पर...