नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- करवा चौथ के मौके पर व्रत के साथ ही रात को भोग लगाने के लिए कई तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। अब उसमे मीठी खीर ना शामिल हो ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन हर बार की तरह इस बार वहीं चावल की बोरिंग खीर ट्राई करने की बजाय बनाएं सेब और ड्राई फ्रूट्स की ये मजेदार खीर। जिसे खाकर पतिदेव खुश हो जाएंगे। तो चलिए नोट कर लें सेब से बनी इस खीर को बनाने की रेसिपी।सेब वाली खीर बनाने की सामग्री एक लीटर फुल फैट मिल्क दो चम्मच घी ड्राई फ्रूट्स- बादाम, काजू, पिस्ता दो से तीन फ्रेश सेब एक तिहाई कप चीनी दो से तीन चम्मच केसर भीगे हुए दूध आधा चम्मच इलायची पाउडर बारीक कटा पिस्ता और गुलाब की पंखुड़ियांसेब वाली खीर बनाने की रेसिपीसबसे पहले फुल फैट मिल्क को किसी मोटे तले के बर्तन में पलट कर उबालें।फिर इसे धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें और करीब 15 से...