प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करवा चौथ पर प्रयागराज के बाजारों में खरीदारी का उत्सव दिखाई दिया। पारंपरिक साजसज्जा से लेकर ज्वेलरी, साड़ी और इलेक्ट्रॉनिक उपहार तक महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। कैट का अनुमान है कि इस त्योहार पर लगभग 25 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई। पतियों ने अपनी पत्नियों को खुश करने के लिए इस बार कुछ अलग करने की ठानी, कहीं नई कार दी गई, तो कहीं मोबाइल उपहार में दिया। नैनी के रहने वाले कोचिंग संचालक प्रभात अग्रवाल ने अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल को नई कार भेंट की। श्वेता की इच्छा थी कि इस करवा चौथ पर उन्हें नई कार मिले। प्रभात ने बताया कि उनके पास पुरानी कार थी, लेकिन पत्नी के कहने पर उन्होंने नई कार खरीद ली। कीडगंज निवासी अधिवक्ता रूपांजलि दुबे ने बताया कि करवा चौथ उनके लिए खास दिन होता है। हर साल उनके पति...