गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- करवा चौथ को लेकर बाज़ार पूरी तरह गुलजार हो गया है। इस वर्ष चांदी के हल्के वजन के करवे की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। परम्परा ज्वेलर्स के शिखर अग्रवाल के अनुसार, ग्राहक 40 से 70 ग्राम तक के हल्के चांदी के करवे ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिनकी कीमत 7,000 से लेकर 15,000 रुपये तक है। चांदी के करवों के साथ-साथ डिजाइनर बिछिया और पायल की मांग भी बढ़ी है। वहीं, सोने के गहनों में अंगूठी, मंगलसूत्र और नथुनी की बिक्री भी तेज चल रही है। जिन लोगों का बजट कम है, उनके लिए बाजार में कोटिंग वर्क और चमकी वर्क वाले सुंदर करवे भी उपलब्ध हैं, जो खूब बिक रहे हैं। करवा चौथ की खरीदारी के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं, जिससे पूरे बाजार में रौनक छाई हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...