मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- करवा चौथ के पर्व को अब बस कुछ ही दिन शेष हैं और बाज़ारों में इसकी ज़बरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। सुहागिन महिलाओं के इस पावन त्योहार को लेकर बाज़ार पूरी तरह से सज गए हैं। सुबह से शाम तक बाज़ारों में खरीददारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसने दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी ला दी है। महिलाएं करवा चौथ के दिन पहनने के लिए ख़ासतौर पर ब्रांडेड साड़ी और सूट की खरीदारी कर रही हैं। इस बार डिज़ाइनर लहंगे और नए फैब्रिक के ट्रेडिशनल वियर भी ख़ूब पसंद किए जा रहे हैं। दुकानों पर नए और आकर्षक डिज़ाइनों की भरमार है, जिससे महिलाओं को अपनी पसंद के परिधान चुनने में आसानी हो रही है। बिक्र में तेज़ी आने से व्यापारी भी बेहद उत्साहित हैं। श्रंगार के सामान में इस साल कुछ ख़ास चीज़ें महिलाओं का ध्यान खींच रही हैं। मेंहदी लग...