कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। शुक्रवार को पड़ने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर गुरुवार को बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। बाजारों में पहुंची महिलाओं ने करवा समेत विभिन्न सामानों की जमकर खरीदारी की। सबसे अधिक भीड़ करवा व साज सज्जा की दुकानों में देखने को मिली। करवा चौथ व्रत का चलन जिले की महिलाओं में अब तेजी से बढ़ता दिख रहा है। पहले जिले की महिलाएं पतियों की दीर्घायु के लिए हरितालिका तीज व्रत रखा करती थीं। लेकिन अब करवा चौथ व्रत का भी चलन तेजी से बढ़ा है। पर्व को मनाने के लिए नवविवाहिताओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जिले की प्रमुख बाजारों मंझनपुर, करारी, भरवारी, सिराथू, मूरतगंज, सरायअकिल में महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। सरायअकिल कस्बे में सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं ने मिट्टी से बना खूबसूरत करवा, च...