धनबाद, अक्टूबर 10 -- झरिया, प्रतिनिधि। अपने पति के लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाएं शुक्रवार को करवा चौथ का निर्जला व्रत करेंगी। करवा चौथ को लेकर गुरुवार को झरिया बाजार में खरीदारों की भीड़ देखी गई। सुबह से लेकर देर शाम तक खरीदारों की भीड़ सब्जी पट्टी, जोगी पट्टी, बर्तन पट्टी, कपड़ा पट्टी में लगी रही। लोगों ने साड़ी, श्रृंगार समान, पूजा सामग्री, फल, फूल व चलनी की खरीदारी की। करवा चौथ को लेकर दुकानदार भी दुकान में हर रेंज का माल लागकर रखे हुए है। चलनी 50 से 180 रूपया पीस, करवा मिट्टी का 40 से 70 रूपया, करवा पीतल का 200 से 350 रूपया पीस, करवा चीनी का 20 से 40 रूपया पीस, कांस की सींक 10 रूपया, चलनी सेट 200 से 650 रूपया पीस, सज्जा थाली 200 से 400 रूपया पीस, करवा मां का फोटो 40 से 120 रूपया पीस, बतासा 100 से 120 रूपया किलो, पूजा पैकेट 20 से 60...