नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- करवा चौथ के लिए रेडी हो रहीं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। जैसे कि ट्रेडिशनल लुक के साथ सिर पर दुपट्टा या साड़ी का पल्लू रखना। अब पूजा करते वक्त ये पल्लू बार-बार खिसकता है। जिससे पूजा से भी ध्यान भटकता है और साथ ही हेयरस्टाइल भी बिगड़ जाती है। ऐसे में कुछ टेक्निक को जरूर जान लें। जिनकी मदद से सिर पर दुपट्टा आसानी से टिका रहे और आपका पूरा लुक ना बिगड़े।पिन से सेट करने का तरीका सिर पर पल्लू या दुपट्टा रख रही हैं और बार-बार खिसकने से बचाना चाहती हैं तो बस टिक टैक पिन की मदद लें। सबसे पहले पल्लू को सिर के जिस हिस्से तक रखना है उससे एक इंच आगे ले आएं। फिर पल्लू को पीछे की तरफ वहां तक मोड़े जहां पर पिन को फिक्स किया जा सकता है। आमतौर पर क्राउन एरिया पर पिन आसानी से टिक जाती है। तो क्राउन एरिया के पास पल्ल...