गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं का उत्साह देखा जा रहा है। दस अक्तूबर को होने वाले करवा चौथ पर्व को लेकर शहर के बाजारों में सूट, साड़ी और लहंगे से लेकर शृंगार की दुकानें सजी है। इन दुकानों पर सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं की चहल-पहल बनी हुई है। पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिनें कपड़ों से लेकर शृंगार के सामाान की खरीदारी में जुट गई है। सदर बाजार के कपड़ा दुकानदारों के अनुसार इस बार महिलाएं रेट की परवाह किए बिना अपने मनपसंद सूट, साड़ी और लहंगे खरीद रही हैं। उनका प्रयास है कि इस दिन उनका शृंगार सबसे अलग और आकर्षक दिखे। कपड़ा विक्रेता अन्नू ने कहा कि इस बार फ्लोरल प्रिंट, बर्बरी टिशू और कर्क फैब्रिक में आने वाले सूटों की मांग सबसे अधिक है। दो से तीन हजार रुपये रेंज में गोटा पट्टी डिज...