नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी उनको लेकर काफी पोस्ट करते हैं। वह शेफाली को काफी मिस कर रहे हैं और उनके साथ अपनी यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब पराग ने करवा चौथ के मौके पर शेफाली के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। पराग ने कहा कि वह उनके बिना सांस भी नहीं ले सकते हैं। पराग ने शेफाली की कुछ फोटोज का वीडियो बनाया है। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'मैं आपका हमेशा इंतजार करूंगा। अगर मैं आपको ढूंढ नहीं पाया तो मैं भीख मांगूंगा कि आपको ढूंढकर लाओ। आपसे मिलकर मैं आपको याद दिलाऊंगा उन कसमों की कि आप मेरे हो और मैं आपका हूं। चाहे कुछ भी हो मेरा प्यार हमेशा आपका रहेगा। मैं हमेशा आपका इंतजार करूंगा। आपसे वहीं मिलता हूं।' पराग ने आगे लिखा, 'प्लीज मुझे जल्दी बुलाओ क्योंकि मैं आपके बिना सांस भी नहीं ल...