मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मोरना । करवा चौथ के पूर्व सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर महिलाओ की भारी भीड़ रही। महिलाओ ने पति के लिए गिफ्ट खरीदे व श्रंगार रूप हाथों पर मेहंदी लगवाई। बाजारों मे महिलाओ की भीड़ को लेकर महिला पुलिस को सुरक्षा मे तैनात किया गया। मोरना,भोपा,भोकरहेड़ी मे गुरुवार को बाजारों मे भारी रौनक बनी रही।महिलाओ ने साज सज्जा के लिए खरीदारी की। सड़क किनारे खडे ठेले वालों से भी चूडियां आदि खरीदी। इसके अलावा महिलाओं ने हाथों पर मेंहदी लगवाई, ब्यूटी पार्लर पर कुशल युवतियों ने महिलाओ को सुन्दर मेहंदी से सजाया। चीनी और मिट्टी के करवे, पूजा की थाली, छलनी, लोटा आदि सामान की भी खरीदारी की। भोपा मे बताशे वाली गली, बर्तन वाली गली, डाकखाने वाली गली मे भारी रौनक दिखाई पड़ी, मोरना में मैन बाजार,जानसठ मार्ग व एम एस कॉलिज स्थित मार्केट मे महिलाओ की...