रिषिकेष, अक्टूबर 5 -- आगामी 10 अक्तूबर को मनाए जाने वाले करवा चौथ के लिए बाजारों में अभी से रौनक देखने को मिल रही है। रविवार को सुबह से ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ देखने को मिली। श्रृंगार का सामान, चूड़ियां, बिंदियां, साड़ियां और पूजा थालियों की खूब बिक्री हुई। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। डोईवाला के रेलवे रोड स्थित दुकान संचालक विकास गुप्ता ने बताया कि इस बार करवा चौथ से पहले ही खरीदारी जोरों पर है। पारंपरिक लाल और हरे रंग की चूड़ियां और डिजाइनर बिंदियों की मांग सबसे अधिक है। ऋषिकेश रोड के दुकानदार शुभम महावर ने कहा कि बाजारों मे खरीदारी के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही है। इस बार सोलह श्रृंगार के साथ-साथ सजावटी पूजा थालियों और करवा सेट की बिक्री भी बढ़ी है। खरीदारी करने पहुंची कविता ने कहा कि करवा चौथ का त्योहार उन...