फरीदाबाद, अक्टूबर 8 -- फरीदाबाद। शुक्रवार को मनाए जाने वाले करवा चौथ के त्योहार को लेकर फरीदाबाद के बाजारों में बुधवार को महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। मिट्टी के करवे, पूजा का सामान, चूड़ियां, ज्वैलरी, कपड़े और कॉस्मेटिक्स की दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही है, जिसके चलते मुख्य बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। त्योहार की भीड़ को देखते हुए फरीदाबाद पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। एनआईटी एक, दो, ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ के बाजारों में साड़ियों की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ रही। महिलाओं की भीड़ देखकर दुकानदारों को चेहरे खिले हुए थे। दुकानदारों के अनुसार करवा चौथ की अच्छी बिक्री हुई है। इसके अलावा गुरुवार को इससे अधिक भीड़ होने की उम्मीद है। साड़ियों के अलावा आभूषणों के शोरूम पर भी महिल...