गुड़गांव, अक्टूबर 7 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में करवा चौथ की खरीदारी के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ उमड़ी। दो दिनों तक खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहेंगे। सदर बाजार में शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी हो रही है। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। लौटी रौनक से दुकानदारों को भी कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद बंधी। सेक्टरों से लेकर सदर बाजार तक दुकानदारों की ओर से ग्राहकों को अपनी और आकर्षित किए जाने के लिए दुकानों पर काफी सजावट कर रखी है। बाजार में कपड़े, कॉस्मेटिक, ड्राइफ्रुट, स्वर्णकारों, सुहाग का शृंगार, सजावटी चलनी, थाली, पीतल का लोटा और साड़ियों की दुकानों पर करवा चौथ पर्व पर कई आकर्षक ऑफर होने पर लोग खरीदारी करते दिखे। कई स्थानों पर यहां महिलाएं ब्यूटी पार्लर में सजने संवरने...