संभल, अक्टूबर 8 -- सुहागिनों का सबसे बड़ा पर्व करवाचौथ नजदीक आते ही बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर महिलाएं तैयारियों में जुटी हुई हैं। मंगलवार को शहर के प्रमुख बाजारों में महिलाओं की खरीदारी की चहल-पहल से माहौल पूरी तरह त्योहारमय हो गया है। त्योहार की रौनक से दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। करवाचौथ के सीजन में बिक्री में तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। ग्राहकों की बढ़ती संख्या से बाजारों में रौनक और उत्साह दोनों चरम पर हैं। करवा चौथ में अब मात्र दो दिन शेष हैं और त्योहार की रौनक बाजारों में पूरी तरह छा गई है। शहर के मुख्य बाजारों में खरीददारी के लिए महिलाएं पहुंच रही हैं। जिससे बाजार में चहल बढ़ गई है। हर ओर सोलह श्रृंगार की चमक और पारंपरिक उल्लास देखने को मिल रहा है। बाजार की रौ...