देवरिया, अक्टूबर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी पर जिले में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सुहागिनें अपने अखंड सुहाग के लिए निराजल व्रत रखती हैं। पूरे दिन व्रत रहने के बाद महिलाएं शाम को मंदिर पहुंचेंगी और पूजा-अर्चना कर पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी। रात को वे चंद्रोदय उपरांत चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करेंगी। इस दौरान वे चलनी से अपने पति को देख उनके हाथों से जल ग्रहण करेंगी । कई जगहों पर सुहागिनें मिट्टी की वेदी पर शिव-पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय को स्थापित करने के बाद विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करती हैं। मान्यता है करवा चौथ का पर्व अखंड सुहाग का प्रतिमान है। व्रत की तैयारी में महिलाएं बीते कई दिनों से जुटी हुई थीं। ज्योतिषाचार्य आचार्य ड...