आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। नवरात्र और विजयादशमी के बाद अब करवाचौथ पर पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए महिलाओं की भीड़ बढ़ने से एक बार फिर बाजार गुलजार हो गए हैं। करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को है, लेकिन एक दिन पूर्व गुरुवार को पूजन सामग्री की दुकानों, कपड़े, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधनों के साथ ब्यूटी पार्लरों में सुहागिनों की भीड़ बढ़ गई। सुहागिनों को लुभाने के लिए ब्यूटी पार्लरों में ऑफरों की भरमार है। धातु से तैयार करवे की अपेक्षा बाजार में मिट्टी के करवे में पानी भरकर महिलाएं पूजन-अर्चना करती हैं। करवाचौथ पर निर्जला व्रत रखने वाली सुहागिनों को उनके पति मिट्टी के करवे से पानी पिलाकर व्रत तुड़वाते हैं। इसके चलते बाजार में मिट्टी के करवों की खासी डिमांड है। गुरुवार को शहर के चौक, पुरानी सब्जीमंडी, पुरानी कोतवाली, मड़या, रैदोपुर, ...