कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- अखंड सुहाग-सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागिनों ने शुक्रवार को करवा चौथ पर्व पर निर्जला व्रत रखा। दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को सोलह शृंगार कर शिव-पार्वती की विधि-विधान से पूजा की। पति की दीर्घायु की कामना कर अखंड सुहागिन होने का आशीष मांगा। इसके बाद शुभ घड़ी में चांद को अर्घ्य देकर छलनी से पति का दीदार उनके हाथ से जल पीकर व्रत खोला। करवा चौथ शुक्रवार को दोआबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह सास के हाथ से सरगी लेने के बाद त्योहार की तैयारी शुरू की। पूजा की थाली सजाते हुए सुहागिनें उत्सुक रहीं। निर्जला व्रत रख शाम ढलते ही सुहाग का लाल जोड़ा पहन सोलह शृंगार कर पूजन-अर्चन शुरू किया। करवा चौथ के पारंपरिक गीत गुनगुनाते हुए सुहागिनों ने शिव-पार्वती व गणेश की विधि-विधान से पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की। जेल में भी सुहा...