चंदौली, अक्टूबर 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में शुक्रवार को पति-पत्नी आपसी विश्वास और प्रेम की प्रतीक व्रत करवा चौथ की तैयारी में व्रतधारी महिलाएं जुटी है। व्रत के एक दिन पहले गुरुवार को खरीदारी को लेकर काफी चहल पहल रही। इस दौरान सोने-चांदी की दुकान, कपड़ा, पूजा सामग्री आदि दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। इस क्रम में व्रती महिलाओं ने नये डिजाइन के परिधान और आभूषण पर ज्यादा आकर्षित रहीं। सुहागिनों को जोधा बिछिया, पायल ज्यादा पसंद आई। दुकानदार भी करवा चौथ व्रत को देखते हुए एक पखवाड़ा पहले से महिलाओं के मनपसंद सामान की स्टाक रख हुए हैं। साड़ी और लहंगा की रही काफी ब्रिकी करवा चौथ व्रत को देखते हुए व्रती महिलाए नये परिधान की जमकर खरीदारी की। इस दौरान लहंगा, नये डिजाइन की साड़ी की ज्यादा डिमांड रही। इस क्रम में नगर के रामदास गुप्ता होलसेल बाजा...