नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Karwa Chauth Arghya Mantra in Hindi: आज 10 अक्टूबर को करवा चौथ है। सुहागिनों के लिए ये व्रत बहुत ही खास होता है। प्रेम और समर्पण के प्रतीक इस व्रत की शुरुआत सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी लेने के साथ होती है। रात में गौरी-शंकर और गणेश के साथ-साथ करवा माता की पूजा की जाती है। चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देकर इस व्रत को पूरा किया जाता है। जो नवविवाहिता पहली बार इस व्रत को रखने वाली हैं, वो तैयारी से लेकर पूजा को सही से करने का प्रेशर ले लेती हैं। करवा चौथ का व्रत चंद्रमा के अर्घ्य के बिना अधूरा है। ऐसे में जानना जरूरी है कि अर्घ्य के वक्त क्या करना चाहिए? ऐसे कौन से मंत्र हैं, जिनके उच्चारण से करवा चौथ के व्रत का फल दोगुना मिलता है?चंद्रमा को अर्घ्य देते वक्त पढ़ें ये 2 मंत्रचंद्रदेव मंत्र ॐ श्रां श्रीं श्रौं स...