बागपत, अक्टूबर 9 -- करवाचौथ को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक शुरू हो चुकी है। पत्नी को गिफ्ट देने के लिए मोबाइल, स्कूटी और कार की एडवांस बुकिंग हो रही है। वहीं कपड़े व ज्वेलरी शोरूम पर भी लोगों ने खरीदारी तेज कर दी है। लोगों को रिझाने के लिए कारोबारियों द्वारा ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण पर्व करवाचौथ 10 अक्तूबर को हैं। इस दिन को और विशेष बनाने के लिए महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार किया जाता है। उसके लिए नए कपड़े, गहने व अन्य सामान की खरीदारी पहले ही शुरू कर दी जाती है। यही कारण है कि शहर के अधिकांश बाजारों में चहल-पहल भी तेज हो चली है। महिलाओं ने इस दिन को खास बनाने के लिए शॉपिंग शुरु कर दी है। वहीं पुरुषों ने भी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने को पूरा प्लान तैयार कर रखा है। ---- ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल डीलर्स के मुता...