पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। कायस्थ सेवा समिति और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के संयुक्त तत्वाधान में करवाचौथ की उपलक्ष में स्नेह बंधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। शहर में रामा कालेज के नजदीक स्थित लॉन में आयोजित कार्यक्रम में कायस्थ समाज के लोग एकत्र हुए। कार्यक्रम का आरंभ महिला सेवा समिति द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। अमाया सक्सेना ने वेलकम डांस किया। इस अवसर पर थाली सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें तीन उत्कृष्ट थालियों की सजावट की पुरस्कृत किया गया। सरोज जौहरी, रश्मि जौहरी और इति सक्सेना विनर रही। कार्यक्रम के निर्णायक गन्ना कृषक महाविद्यालय की पूर्व प्रोफेसर डॉ नीरू सक्सेना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ममता सक्सेना और समाजसेवी मधु कुमार रही। बेस्ट ती...