अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़। रोजगार भारती द्वारा शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करवाचौथ पहले दो दिन मेहंदी के स्टॉल का लगाने का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पदाधिकारियों ने रामघाट रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष भी 14 स्थानों पर रोजगार भारती के तहत मेहंदी के स्टॉल लगवाए जाएंगे। जिसमें शहर के स्वदेशी शोरूम मैरिज रोड, एडीए मंदिर, सासनी गेट चौराहा, तांगा स्टैंड, अप्सरा हॉल, नौरंगाबाद पर माहेश्वरी जनरल स्टोर, हाथरस अड्डा पेट्रोल पंप, आईटीआई रोड, स्वर्ण जयंती नगर एनएसफॉर शोरूम, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, अमीर निशा, मानिक चौक, ओजोन सिटी, सागवान सिटी पर स्टॉल लगेंगे। हर स्टॉल पर चार युवतियां होंगी। दो युवक सुरक्षा की दृष्टि से रहेंगे। सेवा भारती के जिला संयोजक गौरव सिंघल ने बताया कि पिछले वर्ष एक ...