हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। आरडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्या प्रोफेसर सुषमा यादव के निर्देश में 'काका हाथरसी कल्चरल क्लब' के तत्वावधान में स्त्रियों के सौभाग्य का प्रतीक करवाचौथ से पूर्व मेंहदी प्रतियोगिता हुई। छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में दीक्षा सिसौदिया ने प्रथम, करिश्मा ने द्वितीय, राधिका गुप्ता ने तृतीय और सांत्वना पुरस्कार अंजली सिंह ने प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल में डॉ शालिनी शर्मा, कु नाहिद बी, नेहा यादव रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ. मधु, डॉ. प्रियंका सरोज, डॉ. रेनू सिंह. कु. रेशमा देवी का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...