बिजनौर, अक्टूबर 9 -- करवाचौथ के पर्व से एक दिन पूर्व गुरुवार को शहर के बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। महिलाएं चूड़ी-कंगन से लेकर विभिन्न प्रकार की श्रृंगार सामग्री की खरीदारी में लगी नजर आई तो वहीं, सूट-साड़ी, दुपट्टों और अन्य परिधानों की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ी। सजे हुए मिट्टी के करवों व दियों की भी खूब खरीदारी हुई। सुहागिनों के पर्व करवाचौथ के मौके पर एक दिन पूर्व सदर बाजार व अन्य बाजारों में चूड़ी-कंगन से लेकर विभिन्न प्रकार की श्रृंगार सामग्री की बिक्री तेज नजर आई। महिलाएं मल्टीकलर कंगन के अलावा चूड़ियों के साथ कंगन मिलाकर महिलाएं सेट बनवाकर ले जा रही हैं। करवाचौथ के लिए खास तैयारी कर रही महिलाओं की भीड़ सूट-साड़ी और दुपट्टों की दुकानों पर भी साफ दिखाई दी। ट्रेंडी कलर और नए डिजाइनों के परिधानों को लेकर खासा उत्साह नजर आया। दुक...