मेरठ, अक्टूबर 12 -- मवाना। उत्सव मंडप मवाना में इनरव्हील क्लब मवाना, इनरव्हील क्लब रेनबो तथा इनरव्हील क्लब मैत्री के संयुक्त तत्वावधान में करवा चौथ और दिवाली उत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत तीनों क्लब के प्रेसिडेंट मीनू रस्तौगी, नेहा रस्तौगी , सारिका रस्तौगी को क्लब सेक्रेटरी नीता वर्मा, अनुभा रस्तौगी, पूजा रस्तौगी द्वारा कॉलर पहनाकर किया गया। उसके पश्चात डिस्ट्रिक्ट पीडीसी नीता दुबलिश के साथ क्लब के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलन किया। इनरव्हील प्रार्थना के साथ रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ। क्लब की सभी बहनों ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने में अपना योगदान दिया। उन्होंने ग्रुप डांस किया तथा गीत गाए। सभी ने मिलकर म्यूजिकल चेयर एवं अन्य गेम खेले। साथ ही कुछ अप्रत्याशित गेम भी खिलाए गए और विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए गए...