हमीरपुर, अक्टूबर 12 -- मौदहा, संवाददाता। करवाचौथ का व्रत धारण कर पति की दीर्घायु की कामना करने वाले एक महिला को सूरज डूबने के बाद अचानक पति की मौत की खबर ने झकझोर दिया। पति हेयर कटिंग सैलून की दुकान चलाता था। पत्नी के लिए करवाचौथ का सामान खरीदने के बाद घर जाने की तैयारी में था, तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतक के साले ने घटना को संदिग्ध बताया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। करवाचौथ का सामान लेकर साले की दुकान पर पहुंचा था भूपचंद्र कोतवाली क्षेत्र के उर्दना गांव निवासी 32 वर्षीय भूपचंद्र सविता सिसोलर में भरुआ सुमेरपुर मार्ग में हेयर कटिंग सैलून की दुकान खोले हुए है। करहिया गांव निवासी उसका साला दीपक सिसोलर के टिकरी मार्ग पर अपनी खुद की दुकान किए हुए। दोनों लोग प्रतिदिन अपने-अपन...