भदोही, अक्टूबर 9 -- भदोही, संवाददाता। करवाचौथ व्रत को लेकर सुहागिनों के लिए दुकानें सज गई हैं। कामकाजी महिलाएं सुबह नौ बजे के अंदर ही सामानों कीर खरीदारी कर ले रहे हैं। एक दस अक्टूबर को करवाचौथ का व्रत पड़ रहा है। ऐसे में दुकानों पर महिलाओं की भीड़ बढ़ गई है। पूजा व श्रृंगार की दुकानों पर आठ बजे से ही महिलाओं की भीड़ लगनी शुरु हो गई है। बुधवार को ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की भीड़ लगी रही। हालांकि दो बजे के बाद बाजार में महिलाओं की भीड़ अचानक कम हो गई। पर्व पर क्या व्यंजन बनाया जाएगा इसकी भी मीनू बना ली गई है। सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। सुहागिनें खुद को निखारने व संवारने के लिए खरीदारी में जुटी रहीं। करवाचौथ को लेकर बाजार में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, श्रृंगार एवं पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। महिलाएं अपनी ...