देहरादून, अक्टूबर 10 -- हरिद्वार। करवाचौथ के दिन सिडकुल में एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रावली महदूद का है। यहां सुग्रीव प्रसाद (37) पुत्र भावनाथ प्रसाद, निवासी ग्राम बांगरा मौजा मरीपर, देवरिया (उत्तर प्रदेश), जो रविदास मंदिर के पास, ब्रह्मपुरी में किराए पर रहता था। गुरुवार देर रात पत्नी से हुए विवाद के बाद, शुक्रवार दोपहर को पत्नी के बाहर जाने के बाद कमरे में पति ने फांसी लगा ली। परिजनों व आसपास के लोगों को जब पता लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा...