नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- करवाचौथ का त्योहार हर सुहागिन के लिए खास होता है। पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हर सुहागिन चौथ माता से बस यही कामना करती है कि उसका सुहाग बना रहे। वहीं ये त्योहार सास-बहु के रिश्ते में भी मिठास घोलने का काम करता है। जहां सास बहु को सरगी देती है, वहीं बहु भी सास को उपहार देती है, जिसे 'बायना' कहा जाता है। कहते हैं कि इसके बिना करवाचौथ की पूजा अधूरी होती है। इस उपहार में आप कुछ खास चीजें अपनी सासू मां को दे सकती हैं। आइए जानते हैं, वो क्या हैं। सास को दें शृंगार का सामान करवाचौथ पर अपनी सास को शृंगार का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आप एक मेकअप किट बनाकर अपनी सासू मां को दे सकती हैं। इसमें बिंदी, काजल, बिछिया, कांच की चूड़ियां, सिंदूर, कंघा, ने...