धनबाद, अक्टूबर 9 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। करवाचौथ 10 अक्तूबर को मनाया जाएगा। व्रती करवाचौथ की तैयारी में जुटी हैं। शक्ति मंदिर में 551 व्रतियों की पूजा की व्यवस्था की गई है। इस बाबत मंदिर कमेटी की बुधवार को बैठक हुई। मंदिर कमेटी के सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि मंदिर में पूजा के लिए व्रतियों को कूपन के साथ सरगी दी जाएगी। सरगी के 551 थैले बनाए गए हैं, जो व्रतियों के बीच नौ अक्तूबर की सुबह 11.15 बजे से 2.15 बजे तक वितरित किए जाएंगे। कूपन व सरगी पर 10 अक्तूबर को पूजन के लिए मंदिर में प्रवेश मिलेगा। करवाचौथ पूजन 10 अक्तूबर की दोपहर 3.15 बजे से 6.15 बजे तक होगा। पूजन के समय पुरुषों और बच्चों का प्रवेश नहीं होगा। व्रतियों को प्रवेश कूपन लाना अनिवार्य होगा। मौके पर अध्यक्ष एसपी सोंधी, सचिव अरुण भंडारी, संयुक्त सचिव सुरेंद्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष सुरें...